आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाएं लाभुक : बमेंद्र सूही में समाजसेवी बमेंद्र ने आयुष्मान भारत के प्रति लोगों को किया जागरूक आयुष्मान भारत के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक इलाज के खर्च का है प्रावधान
विश्वनाथ आनंद l
औरंगाबाद (बिहार )- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,आयुष्मान भारत योजना की जानकारी एवं सहयोग के लिए औरंगाबाद की स्वयं सेवी संस्था पथ प्रदर्शक के सचिव समाजसेवी बमेंद्र कुमार सिंह द्वारा समय समय पर आयुष्मान के लाभुकों को जागरूक किया जाता है.इसी क्रम में रविवार को बमेंद्र ने कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत सुही पंचायत के खपिया एवम रोहदासखाप गांव के आयुष्मान लाभुकों को योजना का लाभ उठाने के लिए जागरूक एवम प्रेरित किया गया.आयुष्मान भारत का गोल्डन कार्ड अधिकांश लोगों का बना हुआ है ,परन्तु योजना की जानकारी न होने की वजह से गोल्डन कार्डधारी लाभ लेने से वंचित रह जा रहे हैं.वर्ष 2011 के सामाजिक,आर्थिक, जातिगत सर्वेक्षण में गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख तक का इलाज एवं ऑपरेशन सरकारी एवं सूचीबद्ध अस्पतालों में बिल्कुल मुफ्त किया जाता है.इलाज एवम ऑपरेशन के लिए जरूरतमंद कार्डधारियों तक जानकारी पहुंचाने एवम लाभ दिलाने के उद्देश्य से समाजसेवी बमेंद्र द्वारा जागरूकता अभियान शुरू किया गया है.पथ प्रदर्शक के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह ने भेंट वार्ता के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि लोगों के पास गोल्डन कार्ड होते हुए भी जानकारी के अभाव में गरीब योजना का लाभ लेने से वंचित हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमारा प्रयास है, ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर इस योजना का लाभ दिलाया जाय. श्री बमेंद्र ने कि आयुष्मान भारत योजना से इलाज व ऑपरेशन हेतु नजदीक में सबसे बड़ा अस्पताल नारायण मेडिकल कॉलेज एवम अस्पताल जमुहार है,जहां लाभुकों के सभी तरह का इलाज संभव है.इस जागरूकता अभियान में खपिया गांव के रामचंद्र यादव,कैलाश यादव, मंदीप यादव,प्रदीप यादव,ललन राम,लालदेव राम सहित कई ग्रामीणों के साथ टीम पथ प्रदर्शक के धनंजय कुमार भी उपस्थित थे