डिप्टी सीएम के द्वारा हृदय यादव को बिहार अशोका अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा l

धीरज गुप्ता l

गया। राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग महिला एवं पुरुषों एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए मिलने वाले अवार्ड आने वाले भारत नेशनल स्पोर्ट डे के अवसर पर बिहार एसोसिएशन पर्सनल विश्व डिस्एबेलीटी स्पेशल ओलंपिक्स भारत, एवं बिहार पारा स्पोर्ट्स ऐसोशीयन के संयुक्त तत्वावधान में स्काडा बिजनेस सेंटर सोन भवन पटना में आयोजित होने वाले 23 वा बिहार अवार्ड सेरोमनी 2023 के दौरान मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, कुंदन कुमार विधायक ,बेगूसराय विधायक, पूर्व कमिश्नर दिव्यांग आयुक्त बिहार डॉक्टर शिवाजी, समाज कल्याण विभाग के उप सचिव सुमित कुमार ,ओएसडी समाज कल्याण विभाग इन सभी अतिथि के हाथों से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पी डब्लू डी हृदय यादव को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े दिव्यांग पिछड़ा अति पिछड़ा सूचित वंचित लोगों को सरकार के मुख्य धारा में जोड़ने एवं लाभ पहुंचाने एवं उत्कृष्ट कर हेतु सम्मानित किया जाएगा हृदय यादव ने इस कार्यक्रम के बारे में संवाददाताओं को जानकारी दी गई हृदय यादव को उत्तम कार्ड कुशलता और देखते हुए सरकार के पीछे कई सालों से सम्मानित करते आ रहे हैं 2020 में पीडी रोल मॉडल अंतरराष्ट्रीय अवार्ड 2021 में महात्मा बुद्ध अवार्ड 2022 में बिहार गौरव अवार्ड 2023 में अशोका अवार्ड से सम्मानित होंगे मालूम हो कि हृदय यादव बिहार रतीफ शरीफ प्रखंड के मगरा गांव के रहने वाले हैं पिछले लगभग 20 वर्षों से लगातार निस्वार्थ भाव से दिव्यांग एवं समाज के अंतिम कड़ी के लोगों को बढ़ावा एवं लाभ पहुंचाएं पहुंच रहे हैं यह वर्तमान में बिहार पर्सन्स एसोसिएशन विथ डिसेबिलिटी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद पर कारक हैं यह विशेष रूप से दिव्यांग एवं समाज के पिछड़ा वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने का काम करते आ रहे हैं जैसे दिव्यांग प्रमाण पत्र कार्ड, रेलवे कौनशेसन कार्ड ,राशन कार्ड, ट्राई साइकिल, बैसाखी वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धि जन पेंशन ,मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, रोजगार शिक्षा आदि योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाली लाभ को पहुंचने का काम गरीब एवं अति पिछड़ा पिछड़ा दिव्यांगजन तक मिले उसके लिए दिन रात एक किए रहते हैं अभी तक 11 लाख लोगों को राष्ट्रीय स्तर पर लाभ पहुंच चुके हैं अशोका अवार्ड में चयनित होने पर हृदय यादव को राज्य के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी एवं भारत के सभी दिव्यांगजनों ने काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है सभी लोग में बहुत बधाई दी है

You may have missed