गुलनार नि:शुल्क महिला सिलाई सेंटर, दो दिवसीय राखी मेकिंग प्रशिक्षण शिविर संपन्न

मनोज कुमार l

गया। भाई-बहन के रिश्ते का पावन पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर स्थानीय मीर अबू सालेह रोड स्थित स्वयंसेवी संस्था गुलनार नि:शुल्क महिला सिलाई सेंटर के बैनर तले संस्थान प्रांगण में बीते दोनों से चल रहे राखी मेकिंग प्रशिक्षण शिविर शनिवार को संपन्न हुआ। शिविर के अंतिम दिन 25 छात्राओं ने आकर्षक व सुंदर डिजाइनों की राखियों को अपनी हाथों से तैयार कर कलात्मक रूप दिया। इस प्रशिक्षण शिविर में 39 छात्राएं शामिल हुई। अध्यापिका पूनम कुमारी व नंदनी कुमारी के निर्देशन में प्रशिक्षणार्थियों को कलात्मक राखियां बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। छात्राओं ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में तैयार की गयी राखियों को रक्षाबंधन के दिन अपने भाइयों की कलाइयों पर सजायेगी. गुलनार समूह के संस्थापक नीरज कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों के बीच राखी मेकिंग का प्रशिक्षण दिया जाता है। इस तरह के कार्यक्रम से छात्राओं के भीतर छिपी हुई प्रतिभा निकलती है और उनमें सृजनात्मक चेतना जागृत होती है। प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रही छात्राओं की आकर्षक राखियां देखकर शिक्षिकाओं ने प्रशंसा की.

You may have missed