जहानाबाद जिले के काको पुलिस की मिली बड़ी सफलता
रजनीश कुमार .
जहानाबाद जिले के काको पुलिस की मिली बड़ी सफलता.
दिनांक 24.08.23 को रात में काको थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि जहानाबाद से एक स्कॉर्पियो गाड़ी जिस पर झारखंड नंबर लिखा हुआ है, चोरी हो गयी है और बेचने की फिराक में काको क्षेत्र में घूम रही है. उपरोक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक, जहानाबाद को अवगत कराया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक जहानाबाद के निर्देश पर काको थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए टीम द्वारा सरस्वती मोड़ के पास वाहन चेकिंग की गयी. उसी समय जहानाबाद की ओर से एक स्कॉर्पियो गाड़ी जिस पर सवार दो व्यक्ति आते दिखे, जो पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, तभी पुलिस बल के सहयोग से उक्त स्कॉर्पियो पर सवार दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया. पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम/पता (1)गुड्डू कुमार, (2)ललित कुमार, दोनों पे-लालबाबू प्रसाद, सा-सिकरिया, थाना-पाली, जिला-जहानाबाद बताया। वाहन से संबंधित कागजात मांगने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने स्कार्पियो चोरी कर ली है और उसे बेचने की फिराक में था और यह भी बताया कि चोरी की एक कार हमने अपने घर के पास छुपा रखी है, जो अब मिल सकती है और रंजीत कुमार उर्फ़ बिहारी, पी.राधे मिस्त्री, एस. – मलहचक, याना + जिला। – चोरी की गाड़ी जहानाबाद के आसपास मिल सकती है। उक्त दोनों व्यक्तियों की निशानदेही पर उसके घर के दरवाजे के पास छिपाकर रखी गयी एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी तथा रंजीत कुमार उर्फ बिहारी के घर के दरवाजे से एक बेरा गाड़ी बरामद की गयी. उक्त तीनों की गाड़ी को विधिवत जब्त कर लिया गया. इस संबंध में काको थाना कांड संख्या-292/23, दिनांक-25.08.23, धारा-379/414/467/468/471/34 भा.द.वि. दर्ज कर आगे का अनुसंधान किया जा रहा है. इस तरह काको थाना क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह का खुलासा हुआ.
गिरफ़्तार करना:-
02 (1)गुड्डू कुमार, (2) ललित कुमार, दोनों पी-लालबाबू प्रसाद, पी-सिकरिया,
थाना-काको, जिला-जहानाबाद.