टेकरी के दुर्गा स्थान के समीप सिलाई केंद्र में प्रशिक्षित महिलाओं को रांची से आकर प्रशिक्षक ने किया प्रशिक्षित
विश्वनाथ आनंद .
टेकारी( गया बिहार )- गया जिला के टिकारी दुर्गास्थान के समीप एक किरायेनुमा भवन में चल रही एकल अभियान ग्रामोत्थान फाउंडेशन वूमेन इंपावरमेंट केंद्र में चल रही सिलाई केंद्र में प्रशिक्षित महिलाओं को रांची से आकर प्रशिक्षक ने लोगो को प्रशिक्षित किया। इस दौरान सभी को वीडियो ग्राफी भी की गई. वहीं दूसरी तरफ लोगो में खुशी का माहौल देखा .रांची से आए प्रशिक्षक में रणजीत वेदिया और मृत्युंजय कुमार ने संच के अधिकारी से केंद्र पर सिलाई कढ़ाई कर जीविका पार्जन हेतु आगाह किया. केंद्र पर सिलाई जैसे की पेटीकोट, ब्लाउज, समीज स्लावर, स्कूल ड्रेस आदि पर बल दिया गया ,ताकि सिलाई कर रहे महिलाए स्वरोजगार से जुड़े रहे. कार्यक्रम के मौके पर संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, संच सचिव शिवबल्लभ, मिश्र, संच कोषाध्यक्ष रामनिवास ठाकुर संच प्रमुख महेश कुमार सहित प्रशिक्षित हो रही महिलाए में क्रमश सिमरन शर्मा, खुशबू गुप्ता, महारानी कुमारी, रिया कुमारी, राखी कुमारी, अमृता कुमारी, काजल कुमारी, संगीता कुमारी, रानी कुमारी, रेशमी कुमारी, प्रीति कुमारी शामिल रही. वही विक्षका के रूप में केंद्र के प्रशिक्षण देने वाले कुमारी छाया वती, संजना कुमारी मौजूद रहे.