दो दिवसीय भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम रथ को प्रधान सचिव व डीएम ने दिखाई हरी झंडी

DIWAKAR TIWARY .

रोहतास। अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के प्रधान सचिव देवेश सेहरा एवं जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने गुरुवार को जिला समाहरणालय परिसर से मत्स्य प्रसार योजना अंतर्गत एक भ्रमण दर्शन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह रथ जिले के किसानों को लेकर नालंदा जिले के राजगीर स्थित मोहनपुर हैचरी जाएगी। जहां मत्स्य पालन को लेकर किसानों को प्रशिक्षित करते हुए उन्हें तकनीकी जानकारियां दी जाएंगी। बता दें कि बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा संचालित मत्स्य प्रसार योजना के तहत भ्रमण दर्शन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए जिले के कुल 90 किसानों को चयनित कर तीन बसों से रवाना किया गया है। जिसमें काफी संख्या में महिला किसान भी शामिल हैं। दो दिवसीय भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी किसान नालंदा जिले के कई प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन करेंगे तथा जहां उन्हें मछली पालन का गुण भी सिखाया जाएगा। ताकि जिले में भी मत्स्य पालन को बढ़ावा देते हुए किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। मौके पर वरीय उपसमाहर्ता राहुल कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर आरकेपी साहू सहित मत्स्य विभाग के पदाधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।