भाजपा कोर कमेटी की बैठक पंचानपुर में संपन्न

विश्वनाथ आनंद .
टेकारी( गया बिहार )- भारतीय जनता पार्टी टिकारी विधानसभा स्तरीय एक कोर कमिटी एवम पंचायत शक्ति केंद्र प्रभारी, प्रमुख, सह प्रमुख का बैठक पंचानपुर स्थित एक निजी भवन में आहूत किया गया। इस आहूत बैठक की अध्यक्षता टिकारी दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष श्री अनिल पासवान ने किया।
इस बैठक में अतिथि के रूप में लोकसभा प्रभारी श्री राजेंद्र तिवारी, जिला प्रभारी औरंगावाद श्री सुरेश शर्मा, औरंगावाद स्योंजक श्री अनिल शर्मा शिरकत किए। अपने भाषण में लोगो को संबोधन में आगामी लोकसभा चुनाव के देखते हुए पूर्ण रूपेण तैयारी की बात कही और हर बूथ पर पूर्व के कमिटी को देखते हुए निष्क्रिय कार्यकर्ता को हटाकर अपने विचार धारा वाले सक्रिय कार्यकर्ता को बनाकर मजबूती की बात कही। मोदी जी के द्वारा किया कार्य 09वर्षो की किया कार्य बेमिसाल के बारे में चर्चा किया गया। हर हाल में चुनाव जीतने की बात कही गई ताकि फिर से मोदी जी प्रधानमंत्री की पद पर आसीन हो सके।
कार्यक्रम की आगाज पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस बीच लोगों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहे और भारत माता की जय घोष, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद आदि की नारा बुलंद किया।
इस मौके पर टिकारी विधानसभा स योंजक श्री रमेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष टिकारी दक्षिणी श्री अनिल पासवान, नगर अध्यक्ष टिकारी श्रीमती पुष्पा चौरसिया, कोंच दक्षिणी अध्यक्ष श्री सुनील सिंह, कोंच उतरी अध्यक्ष श्री देवेंद्र शर्मा, महामंत्री दक्षिणी टिकारी श्री राधेश्याम शर्मा, श्री शिवबल्लभ मिश्र, टिकारी उत्तरी महामंत्री श्री रमेश शर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष श्री राजकिशोर सिंह, कोंच उतरी महामंत्री श्री मंजीत कुमार सिंह, कोंच दक्षिणी महामंत्री श्री पंकज कुमार गुप्ता, टिकारी दक्षिणी उपाध्यक्ष श्री रामनिवास ठाकुर, श्री धर्मेंद्र ठाकुर, श्री शिवपूजन प्रसाद, श्री कामेश्वर मिस्त्री, कोषाध्यक्ष श्री संजय गुप्ता, शक्ति केंद्र प्रमुख खनेटू श्री कृष्णा प्रसाद, शक्ति केंद्र प्रमुख लाव श्री मिथलेश कुमार सिंह, सह प्रमुख भगत जी, शिवनगर शक्ति केंद्र प्रमुख श्री अभय दुबे, दिलीप सिंह, सुनैना देवी, अनारकली देवी, टुन्नी देवी, कोंच दक्षिणी उपाध्यक्ष श्री अशोक दुबे, इंडियन लिंकन, जयचंद पासवान, कमलनयन कुमार, आईटी सेल संयोजक श्री सुमित कुमार, मनोज पाठक, सतीश ठाकुर,संजीत यादव सहित सभी पंचायत शक्ति केंद्र प्रभारी, प्रमुख, सह प्रभारी सहित कोर कमिटी के सभी लोगों की मौजूदगी पाई गई।

You may have missed