जिले के 33 परीक्षा केंद्रों पर होगी बीपीएससी परीक्षा परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर डीएम ने की बैठक, सख्त दिशानिर्देश जारी
दिवाकर तिवारी l
रोहतास। प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगी परीक्षा 2003 को कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस दौरान डीएम ने सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रुप से ब्रीफ करते हुए बताया कि परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिले में कुल 33 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। आगामी 24 एवं 25 अगस्त को प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याह्न तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 3: 30 बजे अपराह्न से 05.30 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी। परीक्षा को देखते हुए जिले में कुल 113 स्टैटिक दंडाधिकारी तथा 17 जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर सहित अन्य सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं परीक्षा संचालन में संलग्न वीक्षकों एवं केन्द्राधीक्षकों को भी किसी भी परिस्थिति में परीक्षा कक्ष में मोबाईल ले जाने की अनुमति मिलेगी। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करते हुये पाया जाता है तो नियमानुसार संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी परीक्षा केन्द्राधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त कर्मियों का पहचान पत्र आवश्यक रूप से निर्गत करें। जिसमें उनके कार्यस्थल, परीक्षा भवन आदि का पूर्ण उल्लेख हो। जबकि बैठक के दौरान कोषागार पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्रों को मुख्यालय से दूर अनुमंडल में पहले देना सुनिश्चित करेंगें। जिससे सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र समय से उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि परीक्षा में संलग्न सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर समय से उपस्थित रहेंगे तथा सभी परीक्षा केंद्रों पर सीएस द्वारा चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। अंत में डीएम ने सभी केन्द्राधीक्षकों को पूरे परीक्षा अवधि में वीडियोग्राफी कराने एवं परीक्षा भवनों में सीसीटीवी कैमरा स्थापित कराने का भी निर्देश जारी किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद, सदर एसडीओ मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सहित तीन अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी आदि मौजूद रहे।