मध्य विद्यालय डिहुरी को मिला बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार l
धीरज गुप्ता l
गया। चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान ,पटना में आयोजित बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार समारोह में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक बी. कार्तिकेय धनजी ने नगर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय डिहुरी के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार एवं मध्य विद्यालय भगवानपुर बोधगया के प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह को वर्ष 2022-23 के लिए बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार – 2022 के लिए राज्य स्तर पर स्वच्छता के विभिन्न मापदंडों पर खरा उतरे सर्वश्रेष्ठ 28 विद्यालयों को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है । इसके अलावा पिछले वर्ष के विजेता 26 विद्यालयों को सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार प्रदान किया गया है ।राजकीय मध्य विद्यालय डिहुरी नगर प्रखंड के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार मिलने से पूरे जिलेवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। पहली बार गया जिले से बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए दो विद्यालय का चयन हुआ । उन्होंने स्वच्छता संदेश में कहा कि स्वस्थ शरीर ,मन और आत्मा को स्वस्थ और शांत रहकर अच्छे चरित्र को जन्म देती है। स्वच्छता को बनाए रखना स्वस्थ जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। बच्चों के जीवन में स्कूल एक महत्वपूर्ण संस्थान होता है । जब यह साफ-सुथरे व आकर्षक होते हैं तो न सिर्फ बच्चे बल्कि समुदाय भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होते हैं । यह पुरस्कार विद्यालय के सभी बच्चों एवं शिक्षकों को समर्पित है। शिक्षकों के सहयोग एवं समर्पण से ही यह संभव हो पाया है । स्वयंसेवी संस्था रोटरी क्लब गया सिटी के द्वारा विद्यालय की आधारभूत सुविधा, भौतिक संरचना विकसित करने में अतुलनीय सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया ।विद्यालय को स्वच्छ, सुंदर रखने में स्कूल के सभी शिक्षक,बाल संसद, यूथ क्लब, इको क्लब , मीना मंच एवं बच्चों की विद्यालय स्वच्छता कमिटी की सराहनीय भूमिका है।
विद्यालय को बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार मिलने से शिक्षकों में खुशी की लहर है । जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी असगर आलम , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी( स्थापना ) के दुर्गा यादव ,बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष मोहम्मद हैदर अली खान ,उपाध्यक्ष जैनेंद्र चंद्र पंत, वरीय उपाध्यक्ष मोहम्मद शोएब उद्दीन, उमेश रजक ,राजेश कुमार, शिक्षिका रीता कुमारी ,डिस्ट्रिक्ट टीचर वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ नरेंद्रदेव,प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार , रोटरी क्लब गया सिटी के अध्यक्ष विजय भलोठिया, जिले के अग्रणी बिजनेसमैन एवं समाजसेवी शिव अरुण डालमिया, ऋतु डालमिया, प्रख्यात चिकित्सक डॉ रतन कुमार, शिक्षक राकेश कुमार चौधरी, अनवर अली खान, जितेंद्र प्रभाकर ,सोना कुमारी, संदीप कुमार, नंदकिशोर चौधरी, मिंतर कुमारी, पंचायत समिति सदस्य सतीश पटेल उर्फ रामाकांत प्रसाद, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आदित्य कुमार ,जिला परिषद सदस्य भीम चौधरी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।