वाटर सह चिल्ड प्लान्ट का सांसद ने किया उद्घाटन ‌

चंद्रमोहन चौधरी,

बिक्रमगंज- वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर, बिक्रमगंज में 9 लाख की लागत से लगे वाटर सह चिल्ड प्लान्ट का काराकाट सांसद महाबली सिंह ने रविवार को उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद महाविद्यालय में सभा का आयोजन किया गया।इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने बिहार के प्राचीन व्यवस्था का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब यहां सौहार्द की गंगा बहती थी। जाति, वर्ग एवं संप्रदाय का कोई महत्व नहीं था। सभी सौहार्दपूर्ण वातावरण में एक दूसरे का सहयोग एवं समर्थन करते हुए जीवन यापन करते थे। जिसे बिहार के विकासपुरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में जीवंत करने का काम किया। परंतु विगत कुछ वर्षों से राजनीतिक महत्वाकांक्षा रखने वाले लोगों ने बिहार के सौहार्द को कमजोर करते हुए जातीय, वर्ण एवं सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का काम किया है। जिससे वर्तमान में समाज को काफी क्षति पहुंचा है।जिसपर चिंतन करने की आवश्यकता बताया। वही भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ मनीष रंजन ने सांसद सहित अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। सांसद के कार्यों को सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सौभाग्य है कि काराकाट को महाबली सिंह जैसे सांसद प्राप्त हुए हैं। मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष जवाहर सिंह, सांसद प्रतिनिधि सूर्यवंश कुशवाहा, नगर पंचायत काराकाट के चेयरमैन प्रतिनिधि मुन्ना भारती, लल्लन चौरसिया, प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह, प्राचार्य सुरेंद्र सिंह, मुखिया विनय प्रकाश चौधरी एवं प्राचार्य अमरेंद्र मिश्र सहित कई लोग उपस्थित थे।