32 वीं वाहिनी एसएसबी व आमस थाना और बांके बाजार थाना की संयुक्त कार्रवाई में 06 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को किया गया गिरफ्तार।

406b35ee-ae77-4984-8dea-2b1d5c5928ed

अरुण कुमार,

गया, बिहार

दिनांक- 16/08/2023 को 32 वी वाहिनी SSB कि A समवाय धनगई कि टीम व बांके बाजार पुलिस के साथ गुप्त सूचना मिली कि बड़े पैमाने पर अफीम की तस्करी चल रही हैं इसके बाद A समवाय प्रभारी श्री आयुष मिश्रा की अगुआई में एक टीम का गठन किया गया और बांके बाजार थाना की पुलिस के साथ मिलकर इलाके को घेरा बंदी किया गया और अभियान चलाया गया जिसमे एक तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके पास 06 किलो ग्राम अफीम मिला जिसके बाद पूछताछ कर बांके बाजार थाना को सुपुर्द कर दिया गया इस अभियान में आमस थाना का भी पूरा सहयोग रहा इससे पहले भी 32 वी वाहिनी SSB के A समवाय धनगाई के इस तरह की कार्यवाही कर चुके है और आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेगी।

You may have missed