गया में नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने वाला दो अपराधी गिरफ्तार, एसएसपी आशीष भारती ने दी जानकारी।

62d6e8bf-e593-4efd-bda7-9668221b3559

मनोज कुमार,

गया में नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने वाला दो अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है, दोनों अपराधी शेरघाटी और गुरुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जबकि अन्य अपराधियों की पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है, बता दे कि बाराचट्टी में पिछले दिनों पावरग्रिड निर्माण में लगे ठेकेदार से लेवी की मांग किया गया था वही गुरुआ में सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार से भी नक्सलियों के नाम पर लेवी की मांग किया गया था, लेवी नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दिया गया था।
एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि यह लोग नक्सली के नाम पर लेवी की मांग करते थे और कुछ अपराधी भी और भी हैं जिसे भी गिरफ्तार किया जाएगा ये लोग लूटे गए मोबाइल से ही कंपनी से लेवी की मांग करते थे।

You may have missed