शेरघाटी मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस,एसडीओ ने रामनवमी पूजा समिति व मुहरर्म कमिटी को किया सम्मानित.

चन्दन कुमार मिश्रा,
शेरघाटी.शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन के आवास से किया गया इसके बाद एसडीओ ने ऐतिहासिक रंगलाल हाई स्कूल के मैदान में झंडोत्तोलन करते हुए संबोधित किया तदोपरांत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय डॉ के रामदास,जेल परिसर अधीक्षक आशीष रंजन,शेरघाटी थाना परिसर थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह, कार्यालय प्रखंड प्रमुख नरेश कुमार, एवं अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.आरपी सिंह ने झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी धूमधाम के साथ झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वहीं शेरघाटी व्यवहार न्यायालय परिसर में एडीजे दीपक कुमार ने झंडोत्तोलन करते हो लोगो को संवोधित किया।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन ने स्कूली छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, मेडल,प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया साथ ही साथ राम नवमी पूजा समिति एवम मुहर्रम कमिटी के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
वही एसडीओ ने अपने संबोधन में शेरघाटी वासियो को स्वतंत्रता दिवस के हार्दिक शुभकामनाएं दी।
उक्त दौरान शेरघाटी डॉ.एएसपी के रामदास,
सर्किल इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह जेल अधीक्षक आशीष रंजन अंचला अधिकारी सुधीर कुमार तिवारी के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
वही शेरघाटी नगर परिषद में उपाध्याय तालकेश्वर चौधरी उर्फ़ भोला चौधरी ने झंडातोलन किया, वही नगर परिषद मे कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर कुमार पुष्प ने शहर वासियो एवं प्रतिनिधियों व वार्ड पार्षदो को स्वछता का शपथ दिलाते हुए 2024 के लिए वेहतर करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है, वही एक दलित टोले मे भी झंडातोलन किया गया.
इधर शहर के जेपी मेमोरियल स्कूल मे स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम करते हुए अतिथियो के मन को मोह लिया,एडुकेयर पब्लिक स्कूल, एलके इंटर नेशनल स्कूल (आकौना)जवाहर नवोदय विधालय,डी ए वी पब्लिक स्कूल,म.वि.दुल्हिन मंदिर,रंगलाल इंटर स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या स्कूल आदि स्कूलों मे धूमधाम से 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
इस मौके पर रंगलाल हाई स्कूल के मैदान मे फ़ूटबॉल मैच का आयोजन चेरकी मुखिया प्रतिनिधि जावेद खां के देखरेख मे किया गया कार्यक्रम की शुरुआत एसडीओ अनिल कुमार रमन ने, डॉ.एएसपी के रामदास, बीडीओ, सीओ आदि ने फिताकाटकर किया.जबकि विजेता टीम व उप विजेता टीम को मेडल व शिल्ड देकर समानित किया गया.

You may have missed