मैट्रिक व इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं बैग देकर किए गए सम्मानित
DHIRAJ .
गया। शहर के कुजापी स्थित एक निजी होटल में बिहार कुम्हार (प्रजापति) समन्वय समिति पश्चिमी क्षेत्र डेल्हा की बैठक की गई है. जिसकी अध्यक्षता सुदामा प्रजापति की अध्यक्षता में हुई है।इसमें कुम्हार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए हुंकार भरा और बिहार सरकार से राजनीतिक भागीदारी के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया. इसके अलावा माटी कला बोर्ड की स्थापना, आबादी के हिसाब से राजनीतिक भागीदारी, सरकारी आयोगों में कुम्हार जाति का उचित भागीदारी आदि मांगों के लिए संघर्ष का आह्वान किया गया है।कुम्हार जाति में शैक्षणिक जागृति लाने के लिए 2023 के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को एक मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं बैग देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले में छात्र-छात्राओं कोमल कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रियंका कुमारी, सलोनी कुमारी, अंजली कुमारी, प्रीति कुमारी, पल्लवी कुमारी, खुशी कुमारी, लवली कुमारी, सौरभ कुमार, अमन कुमार, रवि कुमार, सतीश कुमार, आदित्य कुमार, प्रियांशु राज, मुकेश कुमार, रोहित कुमार, राकेश कुमार और गौतम कुमार था। समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य सतेंद्र प्रजापति शामिल हुए. इस दौरान प्राचार्य स्वतंत्र प्रजापति ने पुरुष के होने वाले छात्राओं को उच्च लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा दी।इस मौके पर संरक्षक विष्णु देव प्रजापति, अरविंद कुमार पंडित, राजदेव प्रजापति, उपेंद्र पंडित, सुरेश पंडित, राजकुमार प्रजापति चंद्रकांत प्रजापति समेत कई लोग शामिल रहे।