गया में निकाली गई 800 मीटर तिरंगा यात्रा मगध मेडिकल मोड़ से पहुंचा आजाद पार्क

a6172556-1f28-492c-ae77-bfe3391a45b2

MANOJ KUMAR.

गया में 800 मीटर सबसे लंबी तिरंगा यात्रा निकाला गया यह तिरंगा यात्रा सामाजिक कार्यकर्ता निशांत कुमार के द्वारा मगध मेडिकल मोड़ से विभिन्न रास्ते होते हुए आजाद पार्क पहुंचा जहां एक सभा में तब्दील हो गया इस तिरंगा यात्रा में हजारों छात्र छात्राएं व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।यह यात्रा 15 अगस्त के पूर्व संध्या पर निकाली गई,वही भारत माता की जय के नारे से रास्ता गुंजयमान होता रहा।

You may have missed