बम ब्लास्ट में दो लोग हुए घायल अस्पताल में भर्ती
चंदन कुमार मिश्रा .
शेरघाटी।बम फटने से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया गया जहां उनका मरहम पट्टी किया जा रहा है. हादसे का शिकार टोटो चालक मोहब्बत पुर गांव निवासी धोबी मांझी के पुत्र विजय मांझी ने बताया कि गोपालपुर से 3 लोग मेरे टोटो (ई रिक्शा) पर बैठे और और हमें चलने के लिए कहे जैसे ही गोपालपुर गांव में राइस मिल के पास पहुंचे बम फटने की जोरदार आवाज हुई कुछ समझ पाते तब तक चारों ओर धुआं फैल गया लोगों की भीड़ जमा हो गई टोटो पर सवार तीनों लोग भागने लगे तभी पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से एक व्यक्ति को धर दबोचा उसने बताया कि मेरे टोटो के परखच्चे उड़ गए हैं,
जबकि मे दोनो सवार व्यक्ति के जांघ पूरी तरह से फट गया है.
इधर घायलों का इलाज कर रहे हैं चिकित्सा के डॉ अमित कुमार ने कहा कि दोनों की स्थिति नाजुक है एक युवक के जांघ व हाथों में काफी घाव लगा है,
जबकि दूसरे युवक का जंग में बड़ा घाव लगा है उन्होंने कहा कि दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद गया रेफर किया जाएगा।
इधर बम फटने की घटना के बाद पुलिस दोनों घायलों को अपने कस्टडी में रखकर इलाज करवा रही है।
शेरघाटी थाने में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में ऑटो चालक धोबी मांझी के पुत्र विजय मांझी एवं औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के सूरज चौहान शामिल है,
उन्होंने कहा कि दोनों लोग संदिग्ध हैं पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है मामले को लेकर छानबीन किया जा रहा है।
जबकि पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बम लेकर बदमाश कहां जा रहे थे, बदमाशों के योजना क्या थी पुलिस पूरे मामले को लेकर गंभीरता से छानबीन कर रही है।
उन्होंने कहा कि टोटो पर सवार दो युवक क्रमशः मौलवी गाँव के शहीद टोला के रहने वाले सूरज चौहान एवं कामेश्वर चौहान से पुलिस पूछताछ कर रही है। पकड़े गए दोनों बदमाश के साथ मौजूद रहे फरार एक व्यक्ति के बारे में पुलिस दोनों घायलों से पूछताछ कर रही है।