शिवहर जिले के डिग्री कॉलेज में ऑफलाइन ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—जिले के राजकीय डिग्री महाविद्यालय, शिवहर के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला “रिसर्च मेथाडोलॉजी इन सोशल साइंसेज” के प्रथम सत्र का उदघाटन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुज़फ्फरपुर के माननीय कुलपति प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ संजय कुमार शोधार्थियों एवं महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं के बीच अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मनोविज्ञान स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्षा प्रोफेसर आभा रानी सिन्हा, श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राम नरेश पंडित अपने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापन देवचंद कॉलेज हाजीपुर के मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अवंतिका के द्वारा किया गया। यह राष्ट्रीय कार्यशाला की शुरुआत आज दिनांक 8 अगस्त 2023 से शुरू होकर दिनांक 11 अगस्त 2023 को समापन होगा। राष्ट्रीय कार्यशाला के द्वितीय सत्र में संसाधन पुरुष के रूप में डॉ सौरभ राज ,मनोविज्ञान विभाग राम दयालु सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर के द्वारा रिसर्च प्रोसेस की शुरुआत कैसे करें एवं शोध पत्र में आने वाले विभिन्न आयामों का व्याख्यान किया गया। इस राष्ट्रीय कार्यशाला में शिक्षक शोधार्थी सहित महाविद्यालय की सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस सत्र समापन के पूर्व धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर रंजीत प्रसाद वर्मा द्वारा किया गया। अतिथियों एवं वक्ताओं ने कार्यशाला की प्रथम सत्र के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य प्रोफेसर अजय कुमार की भूरी भूरी-2 प्रशंसा की तथा समन्वयक डॉ अजय कुमार शरण को भी धन्यवाद दिया।
राष्ट्रीय कार्यशाला के दूसरे दिन के सत्र में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ उत्तर प्रदेश के संसाधन महिला के रूप में डॉक्टर पूजा राय ने अपना व्याख्यान दिया। उनका व्याख्यान रिसर्च मेथाडोलॉजी में डाटा कलेक्शन पर था ।उन्होंने डाटा कलेक्शन के विभिन्न आयामों की विस्तृत चर्चा की। विदित हो कि यह कार्यशाला ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में दिनांक 8 अगस्त 2023 से शुरू है। इसका समापन को होना है। आज का यह कार्यशाला विशेष कर स्नातक के छात्रों- छात्राओं, शोधार्थी तथा फैकल्टी मेंबर्स के लिए बहुत ही उपयोगी रहा। ऐसे छात्रों को इस तरह के कार्यशाला से काफी लाभ मिल रहा है। इस कार्यशाला के समाप्ति पश्चात धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के गृह विज्ञान के सहायक प्राध्यापिका डॉ रंजना कुमारी सिंह के द्वारा किया गया। इस कार्यशाला के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अजय कुमार ,डॉ प्रसाद वर्मा, डॉ दिग्विजय दिवाकर, डॉ अशोक कुमार सहित सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। टेक्निकल सहायक के रूप में सिद्धार्थ कुमार ने अपनी अहम भूमिका निभाई। यह कार्यशाला अभी 2 दिन और चलेगा। प्रोफेसर अजय कुमार प्राचार्य ,राजकीय डिग्री महाविद्यालय शिवहर ने बताया कि यह कार्यशाला का आयोजन विद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर रखा गया है। कल दिनांक 10 अगस्त 2023 को छठा स्थापना दिवस इस बार यह स्थापना दिवस छात्रों शिक्षकों के बीच मनाया जाना है ।नए भवन में प्रवेश करने के वाद महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियां और बढ़ने की उम्मीद है।