जुल्म, अत्याचार सहित विभिन्न जन विरोधी नीतियों के खिलाफ बसपा का एक दिवसीय धरना
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घूमाने वाले अपराधियों को फांसी देने, रोहतास जिले को सूखा घोषित करने, किसानों के कर्ज को माफ करने, नौहट्टा में दलित बालिका के बलात्कारी को फांसी देने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों को गृह स्वामी को बंदोबस्त करने सहित अन्य 14 सूत्री मांगों एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी की रोहतास जिला इकाई ने जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरने का आयोजन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान बसपा के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी डॉ लालजी मेघंकर मुख्य अतिथि के रूप में एवं प्रदेश महासचिव उदय प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। जहां बसपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान धरने को संबोधित करते हुए बसपा के प्रदेश महासचिव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें एक समान जिम्मेदार है। देश के कई राज्यों में महिलाओं के साथ खुलेआम जघन्य अपराध किए जा रहे हैं तथा दलित एवं पिछड़ों को निशाना बनाया जा रहा है।लेकिन सरकारें मूकदर्शक बनी हुई है। धरना प्रदर्शन के माध्यम से ओबीसी जनगणना को प्रकाशित करने, संविदा कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उच्च शिक्षा में शिक्षण शुल्क कम करने, प्राइवेट नौकरी में भी आरक्षण व्यवस्था लागू करने एवं गरीबों के बिजली बिल माफ कर अफसरशाही को बंद कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बसपा ने आवाज बुलंद की। वहीं अपनी मांग पत्रों का एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा गया। मौके पर पार्टी पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।