पानी को लेकर किसानों ने मुख्य पथ को किया घंटों जाम, आवागमन बाधित

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर गांव के समीप बिक्रमगंज डेहरी मुख्य मार्ग पर रविवार को सैकड़ों किसानों ने पानी की समस्याओं को लेकर मुख्य पथ को घंटों जाम कर दिया। जिससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा। सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिक्रमगंज थाना की पुलिस ने सैकड़ों किसानों को समझाने व बुझाने का पूरा प्रयास किया। मगर उग्र किसान वरीय अधिकारियों के बुलाने की मांग पर अड़े रहे। स्थल पर मौजूद किसानों ने स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी से अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि नहर का पानी खेत तक नहीं जाने के कारण हम लोगों का फसल मर रहा है और धान की बुवाई नहीं हो रही है। किसानों का कहना था कि सलेमपुर गांव के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बार-बार पानी को रोक दिया जाता है। जब बांध को काटने के लिए हम लोग आते हैं तो सलेमपुर गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के लोग झगड़े के लिए तैयार हो जाते हैं। जिस कारण से हम लोगों को सड़क जाम करना पड़ा। लोगों ने कहा कि सिंचाई विभाग के एसडीओ से बार-बार मांग किया जाता है कि हम लोगों के गांव तक पानी नहीं पहुंचता है, मगर हमारी मांगों को अनसुना कर दिया जाता है। जिस कारण से हमलोगों को मुख्य सड़क पर विवश होकर बैठना पड़ा। इस दौरान मूंजी पंचायत के मुखिया अजय प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंचने के कारण हम आज सैकड़ों किसानों के साथ आंदोलन करने के लिए मुख्य पथ पर बैठे हैं। वही दूसरी ओर मूंजी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मुबारक हुसैन ने कहा कि किसानों के मांग को जब तक पूरा नहीं किया जाएगा, हम लोग मुख्य पथ से हटने वाले नहीं हैं। मुख्य पथ से होते हुए बिक्रमगंज की ओर जा रहे काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह ने भी किसानों को बहुत समझाने व बुझाने का काफी प्रयत्न किया। मगर किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे। हालांकि सूचना मिलते ही कृषि विभाग के एसडीओ ने जाम स्थल पर पहुंच मान मनौवल एवं सांत्वना देते हुए कहा कि सोमवार को आपलोगों के बांध को काट दिया जाएगा। जिसके बाद किसानों ने मुख्य पथ को जाम से मुक्त कर दिया। तत्पश्चात पुनः यातायात बहाल हो सका। जबकि किसानों ने कहा कि अगर सोमवार तक बांध को काटकर पानी को नहीं छोड़ा गया तो हम लोग बाध्य होकर पुनः दुबारा मुख्य पथ को जाम करने का काम करेंगे।

You may have missed