आधुनिक सुविधाओं से युक्त अनुग्रह स्कूल राज्य स्तर पर एक नजीर -सांसद

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय, औरंगाबाद में श्री सीमेंट लिमिटेड द्वारा पेवर ब्लॉक युक्त मैदान का निर्माण विद्यालय के परिसर में किया गया! जिसका विधिवत उद्घाटन औरंगाबाद के भाजपा( सांसद) सुशील कुमार सिंह के कर कमलो के द्वारा विद्यालय परिसर मे लगाया गया. तथा पेवर ब्लॉक का उदघाटन किया गया! उन्होंने ने आगे कहा कि विद्यालय परिसर मे पेवर ब्लॉक लगने से बच्चों के खेलने के साथ ही बरसात के दिनों में कीचड़ की समस्या से मुक्ति मिलेगी !विधालय अब अत्यादुनिक सुविधाओ से युक्त भी हों गया है!
उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व की सराहना की एवं कहा कि अनुग्रह स्कुल आज बिहार में एक बड़े मुकाम पर दिख रहा है !
उन्होंने आगे कहा कि श्री सीमेंट लिमिटिड सामुदायिक विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहती है औऱ इसके लिए वह धन्यवाद का पात्र है !श्री अनिल शर्मा ,यूनिट-हेड, ने बताया कि कंपनी ने बच्चो के परेशनी को देखते हुए पेवर ब्लॉक का कार्य युद्धस्तर पर सम्पन किया !श्री सीमेंट हमेशा से समाज के विकाश में योगदान देते रहती है!
युवा शिक्षाविद श्री प्रवीर कुमार सिंह ने विधालय मे उपलब्ध सुविधाओं पे हर्ष प्रकट किया औऱ बताया इस विधालय का जिला में एक अनूठी पहचान है और एक अच्छे हेडमास्टर की वजह से निजी विद्यालयों को टक्कर देने में समर्थ है !श्री भरत सिंह राठौड़ (प्लांट HR Head) ने बताया की शिक्षा के स्तर को औऱ बेहतर करने हेतु श्री सीमेंट समय समय पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम को आयोजित करती है औऱ सामुदायिक विकास को सबल करती है !श्री उदय कुमार सिंह ,प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस कार्य से विद्यालय का स्वरूप आकर्षक हो गया एवं इसका लाभ पढ़ रहे सैकड़ों बच्चे लेंगे !सांसद ने विधालय मे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा तथा अच्छे कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया !हेडमास्टर ने विद्यालय परिवार की ओर से श्रीसीमेंट प्रबंधन को बहुत धन्यवाद दियां और कहा की इनकी निरंतर मिलने वाले सहयोग से विधालय अब एक नया कलेवर प्राप्त हुआ है !इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अजीत कुमार ,करुणा सिन्हा, मंजू कुमारी, योगेंद्र पाल,प्रभावती कुमारी,सत्येंद्र चौधरी, अशोक सिंह ,अध्यक्ष ,उपेंद्र सिंह,वरीय अधिवक्ता मुकेश सिंह, मुखिया पंकज कुमार, विजय निशांत,श्री सीमेंट एबं बड़ी संख्या मे बच्चे आदि मौजूद थे!

You may have missed