जिलास्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में द्वितीय किस्त 31 लाभुकों को दिया गया
धीरज ।
गया।जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया है।
वित्तीय वर्ष 2023- 24 में इस अधिनियम के तहत प्रथम किस्त कुल 135 लाभुकों को एवं द्वितीय किस कुल 31 लाभुकों को दिया गया है। इस प्रकार राज्य में गया जिला में सर्वाधिक पीड़ितों को लाभान्वित किया गया है। इस पर कुल 81 लाख 57 हजार 5 सौ रुपये का व्यय हुई है। हत्या के कुल तीन मामले में राहत अनुदान प्रदान किया गया है। हत्या संबंधित पूर्व के मामलों में कुल 52 आश्रितों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। 08 नए पेंशन के मामलों की स्वीकृति का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इन मामलों में यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्ता दिए जाने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया, जिसकी सूची विशेष लोक अभियोजक उपलब्ध कराएंगे।इस बैठक में उप विकास आयुक्त, ज़िला कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, प्राचार्य मगध मेडिकल, अभियोजन पदाधिकारी, सदस्य जितेंद्र कुमार,निरंजन कुमार, राम उदय पासवान, विधायक प्रतिनिधि देवानंद पासवान, सदस्य वीरेंद्र कुमार दांगी आदि उपस्थित थे।