मणिपुर की घटना को लेकर माले का आक्रोश मार्च

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। भाकपा माले की रोहतास जिला इकाई ने शनिवार को मणिपुर में हुई हिंसक घटना को लेकर शहर में आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में माले कार्यकर्ताओं ने महासचिव अशोक बैठा के नेतृत्व में झंडा बैनर के साथ कुशवाहा सभा भवन से चलकर धर्मशाला मोड़, करगहर मोड़, कचहरी, काली स्थान होते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहे तक आक्रोश मार्च निकाला तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला जलाया। इसके बाद आक्रोश मार्च सभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के महासचिव अशोक बैठा ने कहा कि मणिपुर में आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार और कुकी समुदाय व नागा आदिवासी समुदायों के साथ लगातार हत्या व लूट पाट की घटनाएं हो रही है। लेकिन सरकार इसके खिलाफ चुप्पी साधे हुए हैं। मणिपुर में जारी जातीय हिंसा की जिम्मेवार सिर्फ केंद्र सरकार है। बीजेपी और डबल इंजन की मणिपुर सरकार द्वारा सुनियोजित तरीके से आदिवासी समाज पर हमला कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय की जमीन और संपत्ति हड़पने के लिए बाहर से गए मणिपुर में गैर आदिवासी मताई समुदायों को सरकार के इशारे पर भड़काया गया तथा उनकी खुलकर मदद की गई। जिससे आज मणिपुर में स्थिति भयावह हो गई है। इसलिए भाकपा माले केंद्र व राज्य सरकार की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करती है।

You may have missed