जिले में बाल विवाह व बाल श्रम जैसी समस्या का समाधान है शिक्षा
गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर जिला के डुमरी कटसरी प्रखंड के नयागांव पश्चिमी पंचायत के नयागांव में,बिहार ग्राम विकास परिषद एवं सहयोगी संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन संस्था के सहयोग से राजकीय मध्य विद्यालय नयागांव पश्चिमी में जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया है। जिसमें विद्यालय के सभी पोषक क्षेत्र में बाल मजदूरी व बाल विवाह बंद करो शिक्षा का प्रबंध करो, अब करो मत कोई भूल बच्चों को भेजो स्कूल, बचपन मत मुरझाने दो बच्चों को मुस्कुराने दो नारा लगाया गया।जिसका मुख्य उद्देश्य हर बच्चे को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ना,जो विद्यालय से बाहर बच्चे हैं या अनामांकित बच्चे है उसे स्कूल से जोड़ना।जागरूकता अभियान कार्यक्रम में बच्चों एवं अभिभावकों को जागरूक करने की प्रयास किया गया।ताकि बच्चे बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी का शिकार नही हो।यह जागरूकता शिक्षा को समर्पित विद्यालय प्रधानाचार्य -मनोज कुमार ने बताया इससे समाज के अभिभावकों एवं बच्चे जागरूक होंगे और शिक्षा से जुड़ेंगे, तथा इससे समाज पर अच्छा असर पड़ेगा।बिहार ग्राम विकास परिषद के प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार ने बताया कि शिक्षा हर व्यक्ति एव बच्चों का मूलभूत अधिकार हैं।जिन बच्चों के हाथ में किताबे होने चाहिए उसे मजदूरी करवाते हैं शिक्षा ही एक ऐसी साधन हैं जो सर्वांगीण विकास में मदद करता है।जागरूकता में उपस्थिति सभी शिक्षकगण ,बच्चों मौजूद,बिहार ग्राम विकास परिषद संस्था के महासचिव-रामचंद्र राय, समाजिक कार्यकर्ता-अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।