होमलोन नहीं चुकाने वाले उपभोक्ता के घर को नीलाम करेगी एसबीआई,न्यूनतम राशि 4.9 लाख रुपये निर्धारित
संतोष कुमार ।
नगर पंचायत क्षेत्र के महसई मोहल्ला में एक होमलोन धारक द्वारा पैसे नहीं जमा करने को लेकर उसकी जमीन को एसबीआई शुक्रवार को नीलाम करेगी।एसबीआई रजौली के शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार ने बताया कि बीते वर्ष 18 जून को 2019 को महसई मोहल्ला निवासी स्व जगदीश कुमार के पुत्र पिन्टू कुमार के द्वारा होमलोन के रूप में 10 लाख रुपये की लोन एसबीआई से लिया गया था।होमलोन लेने के बाद लगभग चार वर्षों में मात्र 25 हजार 600 रुपये ही बैंक में जमा किया गया।एसबीआई द्वारा इस दौरान लोन की राशि को जमा करने के लिए कई नोटिस आदि भी दिया गया।किन्तु ऋणधारक पिन्टू कुमार द्वारा होमलोन का पैसा चुकता नहीं किया गया।शाखा प्रबंधक ने कहा कि होमलोन का पैसा नहीं चुकता करने को लेकर सरफेसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।शाखा प्रबंधक ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एसबीआई को उपभोक्ता के जमीन को नीलाम करने का अधिकार प्राप्त हुआ है।उन्होंने बताया कि नीलाम होने वाली जमीन थाना संख्या 184,खाता संख्या 273 के प्लॉट संख्या 3053 में 2.2 डिसमिल जमीन हैं।बैंक द्वारा नीलाम होने वाली जमीन का न्यूनतम मूल्य 490620 रुपये निर्धारित किया गया है।शाखा प्रबंधक ने कहा कि उक्त जमीन की ऑनलाइन नीलामी 4 अगस्त 2023 को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किया जाना सुनिश्चित किया गया है।जमीन की नीलामी में भाग लेने के लिए इच्छुक लोगों को Https://mstcecommerce.com/auctionhome/ibap i/index.js पर सम्पर्क करने की बात कही।उन्होंने कहा कि नीलाम होने वाली जमीन के न्यूनतम मूल्य का 10% अर्थात 49100 रुपये एनईएफटी के माध्यम से बैंक में जमा करना होगा।