छः महीने के प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रशस्ति पत्र वितरित

धीरज ।

गया। केदारनाथ मार्केट के समीप स्थित जी मार्केट में सखी हर्बल ब्यूटी क्लिनिक एंड ट्रेनिंग एकेडमी में शहरी क्षेत्र की युवतियों व महिलाओं को छःमहीने का ब्यूटी और नेल आर्ट कोर्स के अंतर्गत प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट, प्रोफेशनल नेल आर्ट एवं प्रोफेशनल ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण पूरे होने के उपरांत सफल 10 प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया है। एकेडमी की मैनेजिंग डायरेक्टर सह प्रशिक्षिका रश्मि श्वेता के द्वारा ममता कुमारी,श्वेता कुमारी,अनुभूति, सुमन गुप्ता,मंजू, उषा कुमारी, गुड़िया कुमारी, प्रतिभा, अनिषा लोहानी, रंजू देवी एवं विधी आदि को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया है।इस अवसर पर रश्मि श्वेता ने उक्त सभी का हौसला अफजाई एवं प्रशंसा करते हुए कहा कि ब्यूटी एवं नेल आर्ट की ट्रेनिंग लेने के बाद इन सबों को आसानी से स्वरोजगार मिल जाएगा। कम पूंजी में अपना पार्लर भी खोल सकती हैं। ब्यूटी और नेल आर्ट कोर्सेज मौजूदा समय की मांग है। इसमें कैरियर की अपार संभावनाएं है। हर लड़कियां और महिलाएं अपने को खूबसूरत देखना चाहती है। नेल आर्ट और ब्यूटी पार्लर कोर्सेज बेरोजगार महिलाओं के लिए आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाएगी। उन्होंने सफल प्रशिक्षणार्थियों के ब्यूटी एंड नेल आर्ट के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।

You may have missed