जिले के केन्द्रीय विद्यालय में बाल बाटिका की कक्षाएं शुरू-डॉ लीना कुमारी

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—– जिले में केंद्रीय विद्यालय में शिक्षा विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के अन्तर्गत सत्र 2023-24 में आज दिनांक- 02.08.2023 से बालवाटिकाlll की कक्षाए प्रारम्भ हुई। बालवाटिका III की कुल 40 बच्चों का प्रवेश हुआ है। प्राचार्या डॉ लीना कुमारी ने बच्चों और अभिभावकों का स्वागत किया तथा अभिभावकों से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सहयोग की अपील की। बच्चों को चन्दन टीका एवं उपहार स्वरूप पेन्सिल, चाकलेट, खिलौने देकर स्वागत किया गया। बच्चों के मनोरंजन हेतु कक्षा चौथी एवं पांचवी के बच्चों ने मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें श्री अशोक कुमार का योगदान रहा | बालवाटिका कक्ष का सजावट श्री सत्यब्रत भास्कर के निर्देशन सुबोध कुमार, अखिलेश विश्वकर्मा एवं श्री मुन्ना कुमार पाण्डेय के सहयोग से हुआ। सेल्फी कार्यक्रम कार्टून के साथ संतोष कुमार एवं प्रिया कुमारी ने सम्पन्न कराया। प्राथमिक सम्भाग के जफ़ीर आलम, अरविन्द कुमार एवं एस.के. सुमन और विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक सी.के. पाण्डेय के देखरेख में सारे कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। बालवाटिका III के लिए प्रतिनियुक्त दो शिक्षकायें श्रीमती बबिता एवं श्रीमती अस्मिता का सहयोग सराहनीय रहा |

You may have missed