बिना नजराना दिये शिवहर में नहीं लगाये जाते हैं बिजली मीटर

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर जिले में बिना नजराना दिये शिवहर में नहीं लगता है बिजली मीटर, यह नजराना जेई और सहायक अभियंता के मिली भगत से लिए जाते हैं, जिनमें उनका शेयर बंधा हुआ है। जिले के नगर परिषद शिवहर मेन चौक पर एक आवासीय परिसर में विद्युत कनेक्शन जोड़ने के लिए मीटर लगाने वाले एजेंसी पर अनियमितता की शिकायत की गई है। यह नहीं नजराना की शिकायत विभाग से लेकर डीएम तक होती रहती है। फिर भी बिना नजराना के नहीं लगते हैं बिजली मीटर। यह संवाद संचार बिहार झारखंड न्यूज़ नहीं बोल रहा है यह बिजली कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता स्वीकार करते हैं।
ओम प्रकाश गुप्ता नारायण वस्त्रालय राजस्थान चौक निवासी ने सहायक अभियंता विद्युत कार्यालय को दिए आवेदन में बताया है कि विद्युत कनेक्शन लेने के लिए सभी आवश्यक तकनीकी एवं व्यवहार्यता जांच कर लेने के बावजूद पदाधिकारियों के आदेश के बावजूद विद्युत मीटर लगाने के लिए एजेंसी के द्वारा आनाकानी की जा रही है। तथा सिक्योरिटी मनी माफ कराने पर नजराना की मांग की जा रही है।
दिए आवेदन में बताया गया है कि बिजली विभाग के एजेन्सी के एक कर्मी के द्वारा मीटर लगाने एवं विद्युत आपूर्ति बहाल कराने के नाम पर सभी सिक्योरिटी चार्ज को सदा के लिए माफ कराने का आश्वासन दिया गया। परंतु आवासीय परिसर में विद्युत बहाल नहीं किया गया।
आवेदक ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया है कि बिजली विभाग में काम कराने को लेकर शहर में कुछ कतिपय लोग घूम रहे हैं और बिजली लगाने के नाम पर लोगों को दोहन कर रहे हैं।
इस बाबत मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। वहीं सहवाजा प्राथमिक विद्यालय में प्रीपेड मीटर को हटाकर पोस्टपेड मीटर लगाने का अनुरोध किया गया है सहित कई अन्य शिकायतें मिल रही है।
इस बाबत विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कुमार धीरज ने बताया है कि अगर ऐसा मामला है तो किसी के बहकावे में ना आए, उपभोक्ता सीधे बिजली विभाग के कार्यालय से संपर्क कर शिकायत करें, मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

You may have missed