एकल अभियान टिकारी संघ की मासिक अभ्यास बैठक विश्व हिंदू परिषद के प्रांगण में संपन्न

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी( गया बिहार )- चलो जलाए दीप, वहां जहां अभी भी अंधेरा है. मुहिम के तहत एकल अभियान टिकारी संच की मासिक अभ्यास बैठक स्थानीय विश्व हिंदू परिषद के प्रांगण में आहूत किया गया. अभ्यास वर्ग की आगाज भारत माता व माता सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा वंदना के साथ किया गया . बैठक में आचार्य लोगो को बायोमैट्रिक के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने हेतु निर्देश दिया गया. मासिक समीक्षा बैठक के दौरान इस माह का क्या खोया, क्या पाया सहित पंचमुखी शिक्षा पर परिचर्चा किया गया. वहीं इस वर्ष मलमास राजगीर मेला परिभ्रमण पर जाने की भी सामूहिक तौर पर बस से जाने का निर्णय लिया गया .जो आगामी रविवार को जाना सुनिश्चित किया गया है. मासिक समीक्षा बैठक में उपस्थित होने वालों में टिकारी संच के अध्यक्ष गणेश प्रसाद संच उपाध्यक्ष शशि प्रियदर्शी, संच सचिव शिवबल्लभ मिश्र, संच कोषाध्यक्ष रामनिवास ठाकुर, संच प्रमुख महेश कुमार, संच सदस्य अर्जून सिंह, आचार्य आचार्या में रजनी कुमारी, हेमंती कुमारी, मालती कुमारी, सरिता देवी, प्रीतम कुमार, रीता देवी, शोभा कुमारी, सरोज कुमारी, मंटू कुमार सहित 30केंद्र से 30आचार्य आचार्या का नाम शामिल है.