इंद्र धनुष टीका कार्यक्रम को लेकर आयोजित बैठक का सेविकाओं ने किया बहिष्कार
चंद्रमोहन चौधरी ।
सघन मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय बिक्रमगंज में आयोजित बैठक का आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बहिष्कार किया। सेविका टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल नहीं होने संबंधित नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। बाल विकास परियोजना के महिला पर्यवेक्षिका कुसुम कुमारी ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के कार्य में आंगनबाड़ी सेविकाओं को लगाने की योजना बनाई है। जिसको लेकर बैठक गया था, लेकिन सेविकाओं का कहना है कि आंगनबाड़ी के अलावा अन्य कोई कार्य नहीं करेंगे। बैठक का बहिष्कार करने वाली में रेखा देवी, मनभावती देवी, अनिता देवी, भागमति देवी, ज्योति देवी, इन्दु देवी, सीता देवी, बबिता देवी, जयश्री देवी, संगीता देवी सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के आंगनबाड़ी सेविका शामिल थी।