मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई
चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम पर्व संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों तथा दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल ने कहा कि यहां हर पर्व व त्योहार मिल जुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है। हमें उस परंपरा को कायम रखना है। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें। ताकि वैसे लोगों को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि ताजिया को तय रूट से ही निकाले। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि मोहर्रम पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि सघन गश्ती के साथ चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। मौके नगर परिषद बिक्रमगंज के सभापति मनोरंजन सिंह, प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार उर्फ वाली सिंह, डा श्रीनिवास सिंह, मदन प्रसाद वैश्य, रामजी प्रसाद, अयूब खां, फिरोज खान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।