आपसी विवाद में युवक पर चाकू से गर्दन पर किया हमला

bf11b5fa-afe5-45fc-86a2-835b1ed0cac2

मनोज कुमार ।

गंभीर अवस्था में मगध मेडिकल अस्पताल रेफर, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा।

गया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बहुआर चौरा में एक युवक पर बदमाशों ने गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया जहां युवक का गर्दन पूरी तरह से जख्मी हो गया जिसे आनन-फानन में जयप्रकाश नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया ,जहां इसका इलाज किया जा रहा है। वहीं आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है बताया जा रहा है कि किसी आपसी विवाद को लेकर चौमिन दुकानदार मनीष कुमार ने वीरेंद्र कुमार पर चाकू से हमला कर दिया, चाकू वीरेंद्र कुमार के गले में लगी है जहां काफी रक्त स्राव हुआ, युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है बिरेंद्र कुमार को बुलाकर चाकू से वार कर दिया आरोपी चौमिन की दुकान चलाता है जबकि यह कंप्यूटर का काम करता है।