प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का किया खुलासा आरोपी बेटा सहित 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार

4ea033db-a36a-49f5-8bd8-e6c4b8f58c10

मनोज कुमार ।

गया जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के बाजिदपुर गांव में खिरियावा के प्रोपटी डीलर को बीते दिन अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । इस मामले में पुलिस ने करवाई करते हुए करते हुए आरोपी बेटा सहित तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है । हम आपको बता दे कि बेटा अमित ने अपाधियो को सुपारी देकर अपने पिता की हत्या करवा दी थी । बताया जा रहा है कि पिता अपने बेटा को जमीन जायदाद से बेदखल कर दिया था जिसके कारण बेटा ने हत्या की साजिश रची और अपने पिता को गोली मरवाकर हत्या करवा दी । वहीं एसएसपी के निर्देश पर एक टीम गठित कर इस हत्या का खुलासा कर दिया, गोविंद प्रसाद की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि मृतक गोविंद प्रसाद के पुत्र अमित कुमार ने अपने दोस्त को सुपारी देकर हत्या करवाया था।
वही इस संदर्भ में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अमित कुमार को उनके पिता जमीन से बेदखल कर दिया था और इसके लिए हमेशा लड़ाई झगड़ा करते रहता था इसलिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दिया, वही घटना में एक मोबाइल एक हुंडई i20 कार, चार अंगूठी बरामद किया ।