तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, मौके पर ही 3 लोगों ने तोड़ा दम

7152350e-46dd-4be9-86fc-2ec5528d52dc

मनोज कुमार ।

राजगीर मलमास में जा रहे थे नहाने।

गया तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर का स्कॉर्पियो सड़क पर ही पलट गई..जहां घटनास्थल पर ही एक बच्चा सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई.. जबकि चालक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं… जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हालांकि अभी किसी की पहचान नहीं हो पाई है, बताया जा रहा है कि सभी एकंगरसराय के रहने वाले हैं और राजगीर मलमास मेला में नहाने जा रहे थे तभी यह घटना घट गई, घटना गया और नालंदा जिला बॉर्डर के महाकार और खुदागंज थाना क्षेत्र के हरसिंगार के पास हुआ है। फिलहाल स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।