हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही शराब की खेप पुलिस ने डोभी चेकपोस्ट पर पकड़ा
चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी।वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर रविवार को डीएसपी के निर्देश पर समय की जांच चौकी सूर्य मंडल के पास बाराचट्टी थाना एवं उत्पाद विभाग के द्वारा जीटी रोड पर सघन जांच में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. अनुमंडल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी डीएसपी डॉ के रामदास ने दिया. उन्होंने बताया कि रविवार की अहले सुबह तकरीबन 8:00 बजे झारखंड की ओर से आ रहे एक ट्रक जिसका नंबर डीडी 01 जी 9150 को पुलिस ने जांच के लिए रोका गया. जिसके बाद चालक बहुत चालक ट्रक से कूदकर भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. जांच के दौरान पुलिस को उक्त ट्रक पर जानवर के चारा वाला भूसी मिला. उसी भूसी के अंदर अंग्रेजी शराब को कार्टून में रखकर छुपया गया था. पुलिस ने इस दौरान ट्रक से 323 कार्टून में 9864 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पुलिस के पकड़ में आया उक्त ट्रक सेकुलर 2862 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. उक्त ट्रक को हरियाणा से रांची होते हुए मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने राजस्थान के बाड़मेर जिला अंतर्गत ग्रामीण थाना के कर्पूरी गांव निवासी चालक यशराज पिता मुन्ना राम एवं राजस्थान के बाडमेर जिला अंतर्गत राजेश्वरी थाना गैस टर्मिनल रावली नगर के आडेल गांव अंतर्गत उप चालक रमेश पिता खेराज राम को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल एक आधार कार्ड दो ड्राइविंग लाइसेंस एवं एक जीपीएस बरामद किया है.