अनिश्चित हड़ताल पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं के समर्थन में उतरे माले विधायक
दिवाकर तिवारी ।
आशा के साथ दुर्व्यवहार करने वाले एसडीएम पर कार्रवाई करने की रखी मांग
रोहतास। जिले के डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं के साथ किये गये कथित दुर्व्यवहार के समर्थन में काराकाट से माले विधायक अरुण कुमार सिंह उतर गए हैं। शुक्रवार को विधायक ने डेहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर हड़ताल पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन को समर्थन किया। इस दौरान विधायक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की जो मांगे हैं वह वाजिब है और सरकार को भी इनकी मांगों को पुरी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं खुद आशा कार्यकर्ताओं की मांगों को सरकार से पूरी करने की मांग करूंगा। इसके साथ ही डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर कहा कि तानाशाह रवैया को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज तक बिहार में किसी की तानाशाही नहीं चली है। वहीं एसडीएम के विरुद्ध सरकार से कार्रवाई करने की मांग करने की बात कही है।
बताते चलें कि दो दिन पूर्व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने डिहरी एसडीएम अनिल कुमार सिंह पर धक्का-मुक्की करते हुए दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था।