बेंगलुरु मे विपक्षी एकता की पोल खुली – मोर्चा

8fd5b11a-7bdb-40b0-b48c-7c0d9faa2234

एस के राजीव ।
राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा ने कहा है कि विपक्षी एकता की मुहिम चलाने एव विपक्ष को एकजुट करने मे लगे बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का बेंगलुरु मे लगाये गये अस्थिर प्रधानमंत्री उम्मीदवार वाले पोस्टर से एक बात तो सामने आ गयी है कि बेंगलुरु मे विपक्षी दलो के बैठक मे आपसी खीचतान सतह पर आ गयी है। विपक्षी दलो की बैठक से एक अनार सौ बीमार वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है‌।
उक्त बाते मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र चौहान,प्रधान महासचिव नरेश महतो एव मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त रुप से बयान जारी कर कहा।
मोर्चा नेताओं ने कहा कि विपक्षी एकता की मुहिम चला‌ने वाले मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नाम पर महागठबंधन के घटक दलो मे आम सहमती बनती हुई नही दिख रही है जिसका परिणाम है कि बेंगलुरु मे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नाम पर उनके विरोध मे लगाये गये पोस्टर से यह साबित हो रहा है कि महागठबंधन मे सबकुछ ठीक नही है ।
मोर्चा नेताओं ने कहा कि महागठबंधन मे शामिल घटक दलो मे नीतीश कुमार जी के नाम पर न तो सहमती है और न ही इन्हे स्वीकार किया जा रहा है।

नीलमणि पटेल
प्रवक्ता

You may have missed