अमझोर थाना से एक जंगली वज्रशल्क गायब, खोजबीन में जुटी पुलिस l

दिवाकर तिवारी,

रोहतास। जिले के अमझोर थाना परिसर से रविवार की रात एक जंगली वज्रशल्क यानी पंगोलीन गायब हो गया। बताया जाता है कि अमझोर थाना क्षेत्र के रामडीहरा गांव से एक जंगली वज्रशल्क को पुलिस ने पकड़ कर थाने ले आई तथा थाने के एक कमरे में बंद कर दिया। लेकिन मध्य रात्रि में पंगोलीन कब गायब हो गया किसी को पता नही चला। ज्ञात हो कि वज्रशल्क यानी पंगोलीन फोलिडोटा गण का एक स्तनधारी प्राणी है। इसके शरीर पर केराटिन के बने शल्क (स्केल) नुमा संरचना होती है। जिससे यह अन्य प्राणियों से अपनी रक्षा करता है। पैंगोलिन ऐसे शल्कों वाला अकेला ज्ञात स्तनधारी है। जो अफ़्रीका और एशिया में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है। इसे भारत में सल्लू साँप भी कहते हैं। हालांकि इनके निवास वाले वन अब शीघ्रता से काटे जा रहे हैं और अंधविश्वासी प्रथाओं के कारण इनका अक्सर शिकार भी किया जाता है, जिसकी वजह से पैंगोलिन की सभी जातिया अब संकटग्रस्त मानी जाती हैं और उन सब पर विलुप्ति का ख़तरा भी मंडरा रहा है। वहीं इस संदर्भ में थानाध्यक्ष केके केसरी ने बताया कि ग्रामीणों से मिली सूचना पर पुलिस ने वज्रशल्क को पकड़ कर थाने के एक कमरे में बंद कर दिया था। लेकिन वज्रशल्क कमरे से कब चला गया पता नही चला। उन्होंने बताया कि थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उक्त जानवर को मध्य रात्रि में रूम से बाहर निकलकर पीछे घने लगे घास में जाते हुए देखा गया है। जिसकी खोजबीन जारी है। जबकि वनपाल अमित कुमार ने बताया कि वज्रशल्क को अमझोर पुलिस द्वारा पकड़े जाने की सूचना मिलते हीं त्वरित कार्यवाई करते हुए थाना पहुंचा तो पता चला कि उक्त जानवर रात्रि में ही भाग गया। जिसे थाने की मदद से खोजा जा रहा है।