निजी शिक्षकों के संघ बनाने को लेकर की गई बैठक l
संतोष कुमार,रजौली
प्रखण्ड क्षेत्र के संगत परिसर में रविवार को विभिन्न निजी कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षकों के संघ के गठन को लेकर शिक्षक महेश सर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के कई गणमान्य शिक्षकों ने अपने विचारों को साझा किया।बैठक में शिक्षकगण आपसी मतभेद नहीं करने एवं एक-दूसरे पर कटाक्ष नहीं करने,अपने बीच गरिमा एवं शिष्टाचार बनाए रखने,सम्मिलित होकर कार्य करने,एक निजी शिक्षक समाज के निर्माण हेतु बैठकों में उपस्थित होने, शिक्षकों के सुख दुख में सभी शिक्षक सदस्यों की भागीदारी अनिवार्य उन्हें एवं निजी शिक्षक संघ के प्रति श्रद्धा बनाए रखने की बात कही गई।साथ ही संघ निजी शिक्षकों के जीवन के उतार-चढ़ाव में साथ रहने को प्रतिबद्ध बताया।बैठक के अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 23 जुलाई रविवार को रजौली थाना के पास नवनिर्मित मैरिज हॉल में बरगद वृक्ष की छाया में बैठक का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है।बैठक में निजी शिक्षक संघ के अध्यक्ष,सचिव एवं कोषाध्यक्ष आदि कार्यभार मनोनीत किए जाएंगे।साथ ही उन्होंने प्रखंड के सभी निजी शिक्षकों व शिक्षिकाओं से अपील किया कि वे बैठक में जरूर शामिल होयें।बैठक के दौरान निजी शिक्षकों में रविंद्र गोस्वामी, विक्रम कुमार,मदन यादव,रोहित कुमार,धीरज कुमार,संतोष यादव, नीतीश कुमार व अयोध्या प्रसाद के अलावा अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।