सावन के शिवरात्रि पर हर-हर महादेव के जयकारों साथ हजारों की संख्या में कांवरियों ने किया जलाभिषेक ॐ नमः शिवाय….जय-जय महाकाल जयकारों साथ गूंज उठा शिवालय l
दिवाकर तिवारी,
रोहतास। शनिवार को सावन की शिवरात्रि पर जिले के मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। हजारों की संख्या में नाचते व झूमतें हुए सभी कांवरियों ने गंगा जल भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर चढ़ाया तथा भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते रहे। मंदिरों में सुबह से ही शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर शिवलिंग पर बेल्व-पत्र, धतूरा, भांग, फूल-फल अर्पित किए। हर-हर महादेव के जयकारों के साथ कांवरियों ने अपने इष्ट भगवान शिव का जलाभिषेक किया। हर बार की तरह इस बार भी नगर के विभिन्न स्थानों से शिवभक्तों की टोलियां बक्सर गंगाजल लेने गई थी। जिन्हें बिक्रमगंज नगर में प्रवेश करते ही जोरदार स्वागत किया गया । जगह-जगह पर कांवरियों के लिए भोजन व जलपान की व्यवस्था की गई थी। पूजा समिति के सभी सदस्यों ने सभी कांवरियों का स्वागत किया । तथा उन्हें पूड़ी,बुंदियां , आचार व सब्जी सहित अन्य खाद्य सामग्री आदि वितरित किया। बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत धारुपुर वार्ड संख्या 20 के रहने वाले मूल निवासी समाजसेवी अरुण कुमार उर्फ मुन्ना सिंह ने कहा कि कांवरियों की सेवा करना एक पुण्य का कार्य होता है। हम सभी को इस पुनीत कार्य में सहभागिता करनी चाहिए। देवमार्कण्डेय पूजा समिति के अनुसार मंदिर परिसर के अंदर और बाहर ड्रोन कैमरे से सभी श्रद्धालुओं की निगरानी की गई । साथ ही साथ मंदिर परिसर के बाहर लगे श्रावणी मेले में जुटी भारी भीड़ की भी निगरानी ड्रोन कैमरे से की गई। ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।