वायरल ऑडियो मामले में एसपी का एक्शन,आईओ लाइन हाजिर ll
संतोष कुमार,
रजौली-थाना में पदस्थापित मुंशी सह आईओ एएसआई रामसागर पण्डित द्वारा आरोपितों से पैसे मांगने वाले वायरल ऑडियो के मामले में एसपी नवादा अम्ब्रिस राहुल ने संज्ञान लेते हुए मुंशी को लाइन हाजिर किया है।बीते दिनों सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर दो ऑडियो क्लिप धड़ल्ले से वायरल किया जा रहा था।वायरल ऑडियो में कथित रूप से रजौली थाना में पदस्थापित मुंशी सह आईओ एएसआई रामसागर पंडित और थाना काण्ड संख्या 323/23 में अवैध बालू उत्खनन में आरोपित के बीच बातचीत है।जिसमें कथित आईओ एएसआई रामसागर पण्डित द्वारा केस डायरी को कोर्ट में भेजने के एवज में सेवा रूपी धन के रूप में पैसे की मांग किया जा रहा था।साथ ही वायरल ऑडियो में कथित मुंशी द्वारा चौदह हजार रुपये की मांग की जा रही थी।जिसको लेकर दूसरे तरफ से एक-दो हजार रुपये कम करके बारह हजार रुपये देने की बात कही गई थी।जिसको लेकर अखबार में खबर का प्रकाशन के बाद नवादा एसपी ने वायरल ऑडियो के मामले में संज्ञान लिया एवं वायरल ऑडियो की जांच करने का आदेश निर्गत किया है।साथ ही आरोपित मुंशी सह एएसआई रामसागर पंडित को लाइन हाजिर किया गया है।सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप में मुंशी से पीड़ित एक व्यक्ति ने कहा कि लाइन हाजिर किये जाने पर वे खुश हैं।क्योंकि थाने में किसी काम से जाने पर खुद को जज समझता था व ग्रामीणों से दुर्व्यवहार भी किया करता था।वहीं एसपी नवादा द्वारा किये कार्रवाई से थाना क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है।