गरीबों ,वंचितों , शोषितों की आवाज को दबाने में केंद्र सरकार पुरजोर तरीके से लगी हुई – अनुसूचित जाति मंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ शिक्षा सेवक गया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह
धीरज गुप्ता,
गया ।अनुसूचित जाति जनजाति एवं कल्याण मंत्री बिहार सरकार रत्नेश सदा गया सर्किट हाउस से गहलौर जाकर बाबा दशरथ माँझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किये। गहलौर जाकर हाल ही में जनता दल यू की सदस्यता ग्रहण करने वाले दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ माँझी एवं उनके दामाद मिथुन माँझी से भी मुलाकात किये एवं दलित महादलित परिवार के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर जल्द दूर करने का आश्वासन दिए हैं। उसके उपरांत गया संग्रहालय में जनता दल यू गया के अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ एवं शिक्षा सेवक तालीमी मरकज संघ गया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में पहुँचे है।इस सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता अभय कुशवाहा जिलाध्यक्ष जद यू गया एवं संचालन बलिराम चौधरी द्वारा किया गया है।इस कार्यक्रम में गया जिला के हजारों अनुसूचित जाति जनजाति के उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि 1980 से 2023 तक दलित महादलित के नाम पर राजनीति करने वालों के द्वारा सिर्फ समाज को ठगने का काम किया गया है। समाज का विकास नहीं बल्कि अपने परिवार का विकास करना उनका एजेंडा था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाबा दशरथ मांझी के नाम पर 22 कल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं। आज समाज को शिक्षित एवं संगठित रहने की जरूरत है क्योंकि देश की वर्तमान सरकार आरक्षण को समाप्त करना चाह रही है क्योंकि उनकी विचारधारा मनुवादी है । गरीबों , वंचितों एवं शोषितों की आवाज को दबाने में केंद्र सरकार पुरजोर तरीके से लगी हुई है किंतु नीतीश कुमार के रहते ऐसा संभव नहीं है। मंत्री रत्नेश सदा ने अपने संबोधन में बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर टोला सेवक, विकास मित्र एवं तालीमी मरकज की समस्याओं से अवगत कराऊँगा एवं उन्हें आश्वासन दिया कि आपलोगों को नीतीश कुमार ने रोजगार दिया है एवं आपके परिवार को सम्मान दिया है। चुनावी मौसम में कई बहरूपिये आपको दिग्भ्रमित करने का प्रयास करेंगे किंतु भला नहीं करेंगे इसलिये किसी के बहकावे में आने की जरूरत नही है। आपसब नीतीश कुमार पर भरोसा एवं विश्वास रखिये कि आपकी समस्याओं को उनके द्वारा अवश्य दूर किया जाएगा। राज्य के सभी जिलों का दौरा करने के बाद पटना के गाँधी मैदान में लाखों की संख्या में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों की एक रैली की जाएगी ।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विजय माँझी ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों का शोषण कर रही है और अपने पूंजीपति मित्र अडानी एवं अंबानी को देश की सम्पति बेच रही है। गरीब विरोधी केंद्र सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के विकास के लिए योजनाएं बना रही है।
इस कार्यक्रम में शिक्षा सेवक,तालीमी मरकज गया के जिलाध्यक्ष परशुराम माँझी, संगठन सचिव सुरेंद्र माँझी , राजनारायण प्रसाद, श्रीकांत माँझी, सुमित रजक, नरेश भुईंया द्वारा ग्रेड पे लागू करने एवं अपने गाँव , पंचायत में ही उनकी नियुक्ति करने के लिए मंत्री रत्नेश सदा को आवेदन दिया गया है।
इस सम्मान समारोह में मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह, मगध प्रमण्डल कार्यक्रम प्रभारी विद्यानन्द विकल, श्रीमती मनोरमा देवी, विनोद यादव, कृष्णनंदन यादव, सतेन्द्र गौतम माँझी, रौशन माँझी, देवरानी देवी, जितेंद्र दास, अलेक्जेंडर खान, डॉ शंकर चौधरी, परशुराम माँझी, सोनम दास, प्रवक्ता अवध बिहारीं पटेल, कार्यालय प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष आसिफ जफर, अरुण राव, अजीत शर्मा , जुली मेहता, डुल सिंह, अरविंद वर्मा, शिवनाथ निराला, सीता देवी सभी प्रखण्ड अध्यक्ष सहित हजारों जनता दल यू यू के कार्यकर्ता, शिक्षा मित्र, टोला सेवक एवं तालीमी मरकज उपस्थित रहें हैं।