जिला पदाधिकारी ने ने कई विद्यालयों का किया निरीक्षण दिए कई दिशा निर्देश

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर —–जिले में जिला पदाधिकारी शिवहर श्री राम शंकर द्वारा इन दिनों विद्यालय के पढ़ाई के बारे में निरीक्षण कर रहे हैं जिसमें पूरनहिया प्रखंड के गुदर जगदेव उच्च विद्यालय सोनौल सुल्तान पूरनहिया तथा राजकीय मध्य विद्यालय सोनौल सुल्तान पूरनहिया का निरीक्षण किये। गुदर जगदेव उच्च विद्यालय सोनौल सुल्तान के निरीक्षण क्रम में पाया गया कि विद्यालय में कुल 17 शिक्षक पदस्थापित है जिसमें 17 शिक्षक उपस्थित पाए गये।
विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 1617 है जिसमें आज कुल 382 छात्र, छात्रायें उपस्थित पाए गए।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा पढ़ाई की गणवत्ता की जाँच की गई एवं बच्चों से पढ़ाई के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बिजली, बेंच-डेस्क, पेय जल, शौचालय का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक सुधार हेतु निदेश दिये ।कक्षाओं में पंखा ख़राब पाया गया, पेय जल की व्यवस्था भी संतोषप्रद नही पाया गया, शैचलाय जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है जिसकी मरम्मती हेतु निदेशित किया गया।

राजकीय मध्य विद्यालय सोनौल सुल्तान पूरनहिया के निरीक्षण क्रम में पाया गया कि विद्यालय में कुल 07 शिक्षक पदस्थापित है जिसमें 06 शिक्षक उपस्थित पाए गये तथा 01 शिक्षक कस्तूरबा गांधी विद्यालय में प्रतिनियुक्त है। विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 391 है जिसमें आज कुल 232 छात्र, छात्रायें उपस्थित पाए गए। विद्यालय में बेंच-डेस्क का अभाव पाया गया,।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा पढ़ाई की गणवत्ता की जाँच की गई एवं बच्चों से पढ़ाई के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई।पी॰एम॰ पोषण योजना अंतर्गत भोजन की गुणवत्ता की जाँच की गई एवं रसोईया से जानकारी प्राप्त की गई। पी॰एम॰ पोषण योजना की स्टॉक पंजी एवं गुणवत्ता पंजी की जाँच की गई।

मौक़े पर अनुमंडल पदाधिकारी शिवहर श्री अफ़ाक़ अहमद, विशेष कार्य पदाधिकारी राकेश कुमार,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रागवेंद्र मनी त्रिपाठी, प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरनहिया आशीष कुमार अंचलाधिकारी पूरनहिया सुश्री शिखा एवं सम्बंधित प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

 

You may have missed