पलटी नहीं मारेंगे नीतीश अब महागठबंधन में ही रहेंगे

संजय वर्मा ।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार फिर पलटी मारेंगे महागठबंधन छोड़ एनडीए में जाएंगे यह खबर तब से प्लांट होने लगी जब राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने नीतीश से मुलाकात की बातचीत की यह एक शिष्टाचार मुलाकात के सिवाय कुछ नही थी हरिवंश जदयू के सांसद हैं नीतीश अपने सभी विधायकों से मिलने के बाद सभी सांसदों से one to one मिल रहे थे मुलाकात का दौर जारी था और हरिवंश भी उसी मुलाकात के महज हिस्सा थे इस मुलाकात के मायने निकालने के चक्कर मे स्थानीय राष्ट्रीय मीडिया इतनी बहक गई कि वो आकाश तक मे जाकर उड़ने लगी ब्रेकिंग से लेकर प्राइम न्यूज़ की सुर्खियां बना दी गई कि नीतीश फिर पलटी मारेंगे महागठबंधन छोड़ एनडीए में जाएंगे हरिवंश प्रधानमंत्री मोदी के दूत बन मिले है बगैरह बगैरह सवाल है नीतीश अभी सीएम हैं पलटी मारने से उन्हें पीएम की कुर्सी मिल जाएगी?पलटी मारने का आधार और पर्याप्त कारण क्या होगा आज जबकि नीतीश लोकसभा चुनाव 2024 चुनाव में मोदी को हराने के लिये पिछले कई महीनों से विपक्षी नेताओं को एक मंच पर लाने में लगे है 16 विपक्षी दलों की 23 जून को पटना में बैठक की अगला बैठक 17-18 जून को बंगलोर में बैठक करेंगे मोदी विरोधी पार्टीयो का मोर्चा बनायेगे जिसका संयोजक नीतीश बनाये जाएंगे नीतीश इस कारण पूरे देश की नजरों में है विपक्षी एकता की धुरी या कहे अगुआ के तौर पर स्थापित हो चुके ऐसे में इस शिगूफा भरे खबर से मीडिया की विश्वसनीयता खुद कटघडे में आ जाती है लब्बो लुआब यह कि वो सारी खबरे कोरा बकवास के अलावा कुछ नही नीतीश महागठबंधन में है रहेंगे।

You may have missed