रेलवे ट्रैक से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में बरामद किया चौकीदार का क्षत-विक्षत शव

चंद्रमोहन चौधरी ।

आरा-सासाराम रेलखंड पर बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शहीद बाबा हाल्ट के पास से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में चौकीदार का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। कोई इसे रेल दुर्घटना तो कोई इसे हत्या बता रहा है। घटना की सूचना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। मां, पत्नी, पुत्र-पुत्री का रोते-रोते हाल बेहाल है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मोबाइल पर सूचना मिली की रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस वहां पहुंच कर शव को बरामद किया। शव चार टूकड़े में विभक्त था। प्रारंभ में शव की पहचान नहीं हुई। लेकिन बाद में काफी गौर करने पर पता चला की शव घुसियां खुर्द पंचायत के राधेश्याम चौकीदार की है। इस संबंध में उनके परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के आने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी तक मृतक के परिजनों से किसी तरह का आवेदन नहीं आया है। पुलिस मामले की हर तरह से छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हीं स्थिति स्पष्ट हो सकती है। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की मां, पत्नी और बेटी का रोते-रोते हाल बेहाल है। ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हैं। पंचायत के मुखिया विनय प्रकाश चौधरी बताते हैं कि शव जिस तरह से चार टुकड़े में विभक्त था, उसे यहीं समझा जा सकता है कि हत्या कर शव को टुकड़ों में विभक्त कर रेलवे ट्रैक पर फेका गया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। उन्होंने ने कहा कि इस घटना से पूरे पंचायत में शोक की लहर है।

You may have missed