भूस्खलन को देखते हुए गुप्ता धाम मार्ग में चार पहिया वाहनों का परिचालन बंद
दिवाकर तिवारी ।
श्रावणी मेला को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक, जगह-जगह पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की होगी प्रतिनियुक्ति।
रोहतास। गुप्ताधाम में लगने वाले श्रावणी मेला को देखते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि बादलगढ स्थित दुर्गावती चेक नाका से गुप्ताधाम जाने वाले मागों में अत्यधिक वर्षा होने के कारण भू-स्खलन की संभावना ज्यादा है। कुछ जगहों पर आवागमन के दृष्टिकोण से मार्ग भी सही नहीं है। ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये उक्त मार्ग में चार पहिया वाहन का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा तथा मार्ग से केवल दो पहिया वाहन के परिचालन की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन, पूजा समिति एवं वन प्रमंडल कार्यालय, रोहतास द्वारा इस आशय की सूचना फ्लैक्स व होर्डिंग के माध्यम से आम जनों की जानकारी हेतु दी जाएगी। वहीं बैठक के दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बादलगढ स्थित दुर्गावती चेक नाका से गुप्ताधाम मेला परिसर एवं मुख्य चौक-चौराहों पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का निर्देश जारी किया है। विशेषकर प्रत्येक सोमवारी को ध्यान में रखते हुये शनिवार, रविवार एवं सोमवार को विशेष सतर्कता बरती जाएगी तथा उक्त अवधि में वन प्रमंडल द्वारा वनकर्मी व वनपाल की प्रतिनियुक्ति के साथ साथ मोटरसाईकिल गश्त भी किया जाएगा। जबकि गुप्ताधाम पूजा समिति श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुये सभी आवश्यक व्यवस्था पूर्व की भांति करेंगे। डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं चेनारी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि गुप्ताधाम मेला में विशेष निगरानी रखते हुये सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, उप विकास आयुक्त शेखर आनं, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सदर एसडीओ मनोज कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय उपस्थित रहे।