जिले के प्रसिद्ध श्रावणी मेला देकुली धाम को जिला पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर—– जिले में पिपराही प्रखंड में प्रसिद्ध बाबा भुनेश्वर नाथ का धाम देकली धाम है जिस धाम को श्रावणी मेला को लेकर जिलाधिकारी रामशंकर व पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय एसडीएम कृष्ण मोहन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार ने बाबा भुनेश्वर नाथ का निरीक्षण कर कल से होने वाली श्रावणी मेला को लेकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया है।वही निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर के सभी 16 सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया वहीं 25 वालंटियर को आई कार्ड बनवाने को निर्देश दिया जबकि महिला शौचालय, चलत शौचालय, शुद्ध पेयजल, सर्किट हाउस, की सफाई महिला को कपड़ा चेंज करने की चेंज रूम, मंदिर परिसर की सफाई बिजली की व्यवस्था आदि करने को निर्देश दिया है।
पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने निर्देश करते हुए कहा है कि मंदिर परिसर के गर्भ ग्रह में पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग की अलग-अलग लाइन में प्रवेश कराया जाएगा। मंदिर के रास्ते को 10 फीट आवागमन के लिए रखने का निर्देश दिया है। ताकि मेला में आवागमन बहाल रहे।बागमती नदी ,डूबा घाट का भी निरीक्षण के दौरान गोताखोर एवं नाव रखने का भी निर्देश दिया है।