नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में कोई बिचौलिया काम नहीं कर रहा है- विधान पार्षद

धीरज ।

सभी योजना सीधा लाभार्थियों को मिल रहा है – प्रदेश उपाध्यक्ष

गया। गया जिला के चंदौती प्रखड में प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर बिहार प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद डॉ प्रमोद कुमार चंद्रवंशी जी के नेतृत्व में चंदौती प्रखंड के विभिन्न गांव में जाकर लाभार्थी से जाकर संवाद किए। संवाद के क्रम में डॉ प्रमोद चंद्रवंशी के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों से पुछा गया की मोदी के द्वारा नौ साल में क्या क्या मिला है। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया, की हमलोग को 5 किलो मुफ्त अनाज, निशुल्क गैस कनेक्शन, आवास, शौचालय,5 लाख रूपए तक निःशुल्क इलाज एवं 6 हज़ार रूपए किसान निधि के द्वारा मिल रहा है, खाता खुलवाया गया, कोरोना काल में मोदी जी के द्वारा भेजे गए रूपए भी मिले, मुफ्त में वैक्सीन भी मिला है। इस अवसर पर प्रमोद चंद्रवंशी ने संवाद क्रम में बताया की मोदी हैं तो सभी योजना सीधा लाभार्थियों को मिल रहा है, कोई बिचौलिया काम नहीं कर रहा है।सीधा लाभार्थियों के खातों में पैसे जा रहे हैं। मोदी जी को इसी काम के चलते, विरोधी दल के नेताओं के द्वारा, अमेरिका प्रवास के दौरान अमेरिका के लोगों के द्वारा मोदी मोदी का नारा लग रहा था और यहाँ विपक्षी नेताओं के द्वारा मोदी हटाओ मोदी हटाओ का नारा लग रहा था। इन विपक्षी दल के लोग कानूनी शिकंजा में फसे हुए हैं, मोदी के रहते हुए, कानूनी शिकंजा से मुक्त नहीं होंगे इसी लिए सभी विरोधी एक होने का नाटक कर रहे हैं, आप सभी लोग विपक्षी नेताओं के बहकावे में ना आएँ। और मोदी जी के समर्थन में 9090902024 में मिस कॉल करें। आज के संवाद कार्यक्रम मेंकेंदुआ, केंदुई दलित बस्ती सहित कई गांव में जाकर संवाद किए इस कार्यक्रम में चंदौती मंडल के अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला उद्योग मंच के अध्यक्ष संजय सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सरजू ठाकुर, पंचायति राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कुमार सत्यशील , धीरज रौनीयार,नरेश चौधरी, मिथिलेश मांझी सहित दर्जनों की संख्या में नेता एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए हैं।

You may have missed