शनिवार को नहीं खुला प्राथमिक विद्यालय बीघा टोला पंडुका का ताला, ग्रामीणों में आक्रोश
गजेंद्र कुमार सिंह ।
मुखिया ने कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा पत्र।
रोहतास। जिले के रोहतास प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तिलोखर पंचायत के बिगहा टोला पंडुका प्राथमिक स्कूल का ताला शनिवार को नहीं खुला। जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया तथा ग्रामीण स्कूल गेट पर हंगामा करने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मुखिया सविता देवी व भानू मिश्र ने भी स्कूल का गेट बंद पाया और बच्चे इधर-उधर घूमते दिखाई दिए। हालांकि गेट पर शिक्षक आनंद कुमार चौबे मौजूद थे। इस संदर्भ में मुखिया ने बताया कि स्कूल अध्यक्ष ललिता कुंअर के द्वारा बार-बार शिकायत मिल रही थी कि स्कूल के प्रभारी शिक्षक घनश्याम मेहता पिछले दो माह से अनुपस्थित है। तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पिछले मई माह में पांच दिनों का उपस्थिति काटा गया था। बावजूद इसके मई का वेतन भुगतान कर दिया गया। गर्मी छुट्टी के बाद प्राथमिक विद्यालय बिगहा टोला खुला लेकिन प्रभारी शिक्षक महोदय अनुपस्थित रहे। वहीं मुखिया ने बताया कि गेट का चाभी दो जगह रहता है। एक चाबी आंगनबाड़ी सेविका के पास तथा दूसरा चाबी प्राथमिक विद्यालय बिगहाटोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक घनश्याम मेहता के पास रहता है। आंगनबाड़ी का चाभी गुम हो जाने के कारण छात्र-छात्रा एवं शिक्षक वापस लौट गये। मामले में मुखिया ने विद्यालय गेट बंद होने की सूचना अधिकारियों को दी है। जबकि ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती जा रही है। साथ हीं मामले को लेकर जब बीइओ कन्हैया कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अभी जिला के मीटिंग मे है। इसलिए इस विषय पर बात हुई विचार विमर्श करेंगे। मौके पर अरुण मेहता, ललिता कुंवर. संतरा ठाकुर, रामहरि कहार, भोला कहार .मालती देवी आनंद चौबे आदि मौजूद थे।