नीट क्वालीफाई किए दो छात्रों को समाजसेवियों द्वारा किया गया सम्मानित

अर्जुन केशरी ।

आज बृहस्पतिवार को सूरज मैरेज हॉल मायापुर में नीट में पास हुए बाराचट्टी रोही पंचायत के दो बच्चों जिनको फूल और बुक देकर सम्मानित किए समाजसेवी मदन केसरी के द्वारा किया गया बांक निवासी प्रवीण कुमार पिता कुलदीप यादव नीट मार्क्स 640 rank लाए और दूसरा जहांगीर निवासी पीयूष कुमार पिता उमेश गुप्ता घर neet marks~622 ranks लाकर बाराचट्टी का नाम रौशन किए मदन केसरी ने बताएं की ऐसे ही बच्चे आने वाले दिन में नाम रोशन करेंगे और दोनों बच्चे ने कहा की मेरे सफलता के पीछे माता पिता और गुरू का देन है की आज ये मुकाम हासिल किए जिसमे मुख अतिथि वैश्य चेतना समिति बाराचट्टी के अध्यक्ष राजेश केसरी, शतीश केसरी, सूरज सिन्हा,रौशन गुप्ता,राजू केसरी,विनोद केशरी और भी लोग मौजूद रहे।