लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत चिलीम पंचायत मे कचरा प्रबंधन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

चंदन कुमार मिश्रा.
शेरघाटी.लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत फेज टू में डोर टू डोर प्रखंड के चिलीम पंचायत अंतर्गत सभी 11 वार्डों से गिला एवं सूखा कचरा का उठाव होगा. जिसकी शुरुआत गुरूवार को पंचायत के पलेहत गांव में फीता काटकर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रसून एवं लोहिया स्वच्छता अभियान के प्रखंड कोऑर्डिनेटर रंजीत कुमार एवं पंचायत के मुखिया मुमताज अंसारी ने संयुक्त रूप उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर की तरह पंचायतों में भी कचरा उठाव के लिए गांव के हर घर में हरा और नीला डस्टबिन वितरण किया जा रहा है. ऐसे में प्रखंड के चिलीम पंचायत में इसकी शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक नई शुरुआत की गई है. इसके लिए तमाम ग्रामीणों एवं नागरिकों को जागरूक होना होगा. पंचायत के मुखिया मुमताज अंसारी ने बताया कि पंचायत के 11 वार्ड में 11 ठेला और एक ई रिक्शा दिया गया है. वही इसका समुचित मोनेटरिंग के लिए 22 स्वच्छता ग्रही एवं एक सफाई सुपरवाइजर का चयन किया गया है. इनके देखरेख में इस योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा. इस मौके पर सरपंच उपेंद्र कुमार शर्मा, उप मुखिया रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.